अंडमान और निकोबार कमान आयोजित किया संयुक्त सेवा अभ्यास, तीन सेनाओं ने लिया हिस्सा
|अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) ने टेरेसा द्वीप स्थित बुल स्ट्राइक नामक तीन दिवसीय संयुक्त सेवा अभ्यास कोड का आयोजन किया। अधिकारियों ने कहा कि इसमें एएनसी के तीन सेवा घटकों भारतीय सेना के पैराशूट ब्रिगेड मार्कोस (मरीन कमांडो फोर्स) और विशेष बलों के अधिकारियों की भागीदारी देखी गई।