हमारा लक्ष्य चैंपियंस ट्रोफी में पदक जीतना: ओल्टमैंस

बेंगलुरु
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा कि लंदन में होने वाली एफआईएच चैंपियंस ट्रोफी में उनकी निगाहें शीर्ष तीन स्थान पर लगी हुई हैं। ओल्टमैंस का मानना है कि अगर चीजें योजना के अनुसार रहीं तो टीम के पास चैंपियंस ट्रोफी में पदक जीतने का अच्छा मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि हम नॉकआउट चरण में अच्छा खेलते हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रोफी इस साल थोड़ी अलग होगी और हम फाइनल में खेलने के लिये शीर्ष दो में और कांस्य पदक के लिये खेलने के लिये शीर्ष चार में रहना चाहते हैं।’

ओल्टमैंस ने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि हमारे खिलाड़ी ऐसी हालत से कैसे निकलते हैं और चुनौती का सामना करते हैं। हमारी उम्मीद शीर्ष तीन में रहने की है।’ भारतीय टीम टूर्नमेंट में 10 जून को शुरूआती मैच में मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी और ओल्टमैंस ने जोर देते हुए कहा कि टीम के रक्षात्मक स्तर के मुद्दों को निपटाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘टूर्नमेंट में टीम की सफलता की कुंजी रक्षात्मक पंक्ति होती है। ऐसा भी समय आता है जब आप मैच जीतने के लिये काफी गोल नहीं कर सकते हो लेकिन आप निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी को गोल करने से रोक सकते हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News