सोफिया हयात इसलिए बनीं मॉडल से NUN, खोले अपनी जिंदगी के कई राज

मुंबई. बिग बॉस सीजन-7 की कॉन्टेस्टेंट और टॉपलेस मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात चर्चा में हैं। अब मदर सोफिया बन चुकीं सोफिया हयात ने अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि वह रातोंरात नन नहीं बन गईं, बल्कि रिलेशनशिप में प्रताड़ित होने के कारण आखिर में उन्होंने ऐसा कदम उठाया। सोफिया फिलहाल यूके में हैं। बता दें, कि कुछ दिनों से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे नन के कपड़ों में हैं। अपनी बदली जिंदगी को लेकर खोले ये राज…       – एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोफिया ने कहा, ''जिंदगी में डरे होने के कारण मेरे अंदर ये बदलाव आया।'' – ''दो साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी।'' – ''मैं जिस रिश्ते में थी वहां बहुत परेशान थी। एक बार तो मैंने खुद को मार डालने की कोशिश की।'' – ''इसके बाद मुझे लगा कि मैं तो एकदम मर चुकी हूं और फिर से मुझे नई जिंदगी मिली।'' – ''जब मुझे होश आया तो मुझे लगा कि अब ये जिंदगी मुझे केवल गॉड ने दी है। यह उनका गिफ्ट है।''     कभी ऐसी थी सोफिया की जिंदगी   – ब्रिटेन की रहने वाली सोफिया को…

bhaskar