कभी ‘सुसाइड स्पॉट’ के नाम से मशहूर था तेलंगाना का यह गांव; अब कैसे बना जीवन रक्षक, 300 लोगों की बचाई जान
|तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित यामचा गांव ने लगभग 300 लोगों को आत्महत्या करने से बचाया है। गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोदावरी नदी का पुल कभी सुसाइड प्वाइंट के नाम से जाना जाता था। मगर अब गांव वालों की पहल के कारण यहां लोगों की जान बचाई जाती है।