Year Ender 2024: इस साल इन 12 एक्ट्रेस को मिला ममता का सुख, एक तो शादी के 6 साल बाद बनी मां
|बॉलीवुड के गलियारों से पूरे साल कई चटपटी खबरें हम आपके लिए लेकर आए। इस साल बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्मों की बाढ़ आई तो वहीं कई दिल मिले और रिश्ते टूटे भी। हालांकि इन सबके बीच दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई अभिनेत्रियां मां भी बनी। चलिए देखते हैं कि इस साल किन-किन हसीनाओं के घर में नन्हा मेहमान आया।