WTC फाइनल के लिए भारत को चाहिए 2 जीत:2 ही मैच बाकी; साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास हैं ज्यादा मौके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। जबकि साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। भारत को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 4 में से 3 मैच जीत ले तो टॉप-2 में फिनिश कर जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट में एक ही जीत की जरूरत है। भारत तीसरे नंबर पर, 2 जीत चाहिए ब्रिस्बेन में ड्रॉ खेलने के बाद भी भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। भारत के 17 मैचों में 9 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ से 114 पॉइंट्स हैं। टीम पर 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी थी, इसलिए फिलहाल 55.88% पॉइंट्स के साथ उनकी पोजिशन नंबर-3 है। भारत के अब 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से ही मौजूदा सीरीज में बाकी है। टीम एक भी मैच हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। जानिए अलग-अलग नतीजों से टीम इंडिया फाइनल में कैसे पहुंच सकती है… ऑस्ट्रेलिया को 3 जीत चाहिए BGT में ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही मैच जीत सका, लेकिन टीम के पास फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौके बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 15 मैच में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ से 106 पॉइंट्स हैं। टीम पर 10 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए उनके 58.89% पॉइंट्स हैं। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट खेलने हैं। उन्हें अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए 60% से ज्यादा पॉइंट्स चाहिए। जानिए 4 टेस्ट में अलग-अलग नतीजों से ऑस्ट्रेलिया टीम के पॉइंट्स क्या होंगे… एक जीत से बन जाएगा साउथ अफ्रीका का काम WTC फाइनल की रेस में सबसे आसान काम साउथ अफ्रीका का लग रहा है। साउथ अफ्रीका के 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 76 पॉइंट्स हैं। उनके 63.33% पॉइंट्स हैं। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 2 में से एक ही टेस्ट जीतना है, इससे टीम 61.11% पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों मैच जीतने पर टीम के सबसे ज्यादा 69.44% पॉइंट्स हो जाएंगे। जानिए बाकी नतीजों से टीम के पॉइंट्स पर क्या असर होगा… श्रीलंका को चाहिए बाकी टीमों का सपोर्ट श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका में दोनों टेस्ट हारकर अपनी मुश्किलें बढ़ा लीं। अब टीम के 11 टेस्ट में 5 जीत और 6 हार से 60 ही पॉइंट्स हैं। 45.45% पॉइंट्स के साथ टीम पांचवें नंबर पर है, उनके 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से बाकी है। 2-0 से जीतकर टीम 53.85% पॉइंट्स हासिल करेगी और टॉप-2 में पहुंच सकती है। हालांकि, उसके लिए साउथ अफ्रीका और भारत को अपने ज्यादातर मैच हारने होंगे। अगर श्रीलंका ने एक भी ड्रॉ खेला तो टीम बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान भी पहुंच सकती है फाइनल में पाकिस्तान के पास भी WTC फाइनल खेलने का छोटा चांस है। टीम के फिलहाल 10 टेस्ट में 4 जीत और 6 हार के बाद 40 पॉइंट्स हैं। उन्हें 8 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए टीम 31.25% पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है। टीम के 4 मैच बचे हैं, 2 साउथ अफ्रीका से और 2 वेस्टइंडीज से। पाकिस्तान अगर चारों मैच जीता, तब उनके 52.38% पॉइंट्स होंगे। यहां भी उन्हें चाहिए कि साउथ अफ्रीका पर 1 पॉइंट की पेनल्टी लगे, तभी टीम उनसे ऊपर पहुंच पाएगी। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अगर 1-1 मैच भी जीत लिया तो पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। 4 टीमें रेस से बाहर WTC में 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सीरीज नहीं खेलतीं। वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इनमें वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जो अपनी आखिरी सीरीज से पहले ही रेस से बाहर हो गई।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर