Wild Wild Punjab Review: टूटा दिल, दोस्ती और रोड ट्रिप… वाइल्ड तो नहीं, पर हंसाती है फिल्म
|पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों और सीरीजों में नशे का कारोबार अक्सर दिखाया जाता है और इस मामले में वाइल्ड वाइल्ड पंजाब भी अछूती नहीं है। फिल्म कॉमेडी के तमाम क्लीशेज से भरी हुई है मगर कलाकारों का अभिनय हंसने के कुछ मौके जरूर देता है। वरुण शर्मा मनजोत सिंह जस्सी गिल और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।