Viral हुईं स्कूल गर्ल्स की ये PHOTOS, पुलिस ने ऐसे दिखाई थी बर्बरता

इम्फाल/नई दिल्ली. मणिपुर में सड़क पर बैठी कुछ स्कूल गर्ल्स की फोटोज वायरल हो रही हैं। यहां इनर लाइन परमिट सिस्टम (ILPS) की मांग को लेकर बच्चों ने ह्यूमन बेरिकेड बनाकर ट्रैफिक रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाने के लिए स्टूडेंट्स पर वाटर कैन चलाई। इस प्रदर्शन में एक स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं, 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। मणिपुर में क्यों हो रहा है विरोध…   – बाहरी लोगों से अपना वजूद बचाने के लिए मणिपुर में आईपीएल लागू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है।   – इसे लेकर इम्फाल में पिछले हफ्ते लोगों ने प्रदर्शन किया। सीएम हाउस का घेराव किया, जिसमें स्टूडेंट्स भी शामिल हुए थे।  – आंदोलन करने वाले संगठन ने एक से तीन जून तक पूरे राज्य में पब्लिक कर्फ्यू लागू कर दिया था।  – इस दौरान घाटी में रहने वाले बाहरी लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।   कल दिल्ली जाएेगा डेलिगेशन   – एक डेलिगेशन 4 जून को दिल्ली जाकर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।  – पिछले साल असेंबली ने इनर लाइन…

bhaskar