Vinod Khanna की फिल्म ने 47 साल पहले मनाई थी धुआंधार Diwali, आज भी अटूट है ये रिकॉर्ड
|Diwali Biggest Hit: दीवाली के मौके पर 47 साल पहले सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसने कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करके दिखाई थी। आज भी उस मूवी का एक अटूट रिकॉर्ड कायम है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं-