Vikram Vedha Weekend Collection: वीकेंड का फायदा उठाने से चूकी ऋतिक की फिल्म, कमाई तो बढ़ी, मुनाफे से अभी दूर
|Vikram Vedha Day 3 Box Office Collection ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा को रिलीज हुए तीन हो चुके हैं और फिल्म का अब वीकेंड कलेक्शन भी सामने आ चुका है। रविवार को फिल्म कमाई के मामले में आगे बढ़ी है लेकिन अभी मुनाफे से दूर है।