VIDEO: हवा में बंद हो गया प्लेन इंजन, पायलट ने सूझबूझ से बचाई जान
|पेरिस. एक फ्रेंच पायलट ने अपने प्लेन की क्रैश लैंडिंग का सांसें थमा देने वाला वीडियो जारी किया है। प्लेन का इंजन टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही बंद हो गया था। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ से क्रैश लैंडिंग कराई। पूरा नजारा कॉकपिट के पीछे लगे कैमरे में शूट हो गया। हवा के बीच में बंद हो गया प्लेन… – 40 साल के अनाम फ्रेंच पायलट ने ईस्टर्न पेरिस के चिलियन एल ब्री से छोटे प्लेन के जरिए टेक ऑफ किया था। – उड़ान भरने के कुछ ही देर में इंजन बंद हो गया। पायलट ने नजदीक के ग्राउंड में लैंडिंग कराने का फैसला किया। – क्रैश लैंडिंग के दौरान प्लेन पलट गया। लेकिन पायलट की जान बच गई। यूट्यूब पर मिल रही है तारीफ – यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद लोग पायलट की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। – एक व्यूअर्स ने लिखा, "इंजन बंद होने के बाद भी स्पीड बनाए रखी गई। ये 100 नॉट स्पीड के नीचे थी।" – "इस स्पीड के कारण वह पेड़ों के ऊपर से निकल गया। नहीं तो उसकी मौत भी हो सकती है।"