VIDEO: शाहरुख खान की सासू मां ने जमकर लगाए ठुमके, गौरी खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा ‘मम्मी कूल’
|गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां का एक डांस वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में गौरी खान ने मां सविता छिब्बर को बर्थडे विश किया है। इस डांस वीडियो में सविता छिब्बर की एनर्जी कमाल की दिख रही है।