Vande Bharat Express ट्रेन में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, IRCTC ने जवाब में कही ये बात; वायरल हुई तस्वीरें
|राजभारत पी (Raj Bhagat P ,Mapper4Life) नामक एक्स हैंडल के जरिए पोस्ट में लिखा गयामैं 1 फरवरी को ट्रेन नंबर 20173 आरकेएमपी से जेबीपी (वंदे भारत एक्सप्रेस)से यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान मुझे भारतीय रेलवे द्वारा दिए गए खाने के पैकेट में मरा हुआ कॉकरोच मिला जिसे देखकर मैं सदमे में आ गया। शख्स ने शिकायत पत्र के अलावा खाने की कुछ तस्वीरें भी साझा की।