Uunchai Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’, 13वें दिन हुई बस इतनी कमाई
|Uunchai Box Office Collection Day 13 पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इंप्रेस करने वाली फिल्म ऊंचाई अब टिकट खिड़की पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। बुधवार को फिल्म की कमाई कुछ बढ़ोतरी हुई लेकिन कलेक्शन निराशाजनक रहा।