Uuchai: मैंने प्यार किया में सूरज बड़जात्या के साथ काम नहीं करना चाहते थे अभिनेता, फिर सलमान खान ने मिलाया हाथ
|Uuchai सलमान खान को बतौर एक्टर लॉन्च करने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया है कि फिल्म मैंने प्यार किया में कोई भी अभिनेता उनके साथ काम करना नहीं चाहता था। उसके बाद उन्होंने स्क्रीन टेस्ट में फेल किए सलमान को महीनों बाद कास्ट किया था।