Uttarkashi Tunnel Rescue: ‘गब्बर सिंह नमस्ते…’, मजदूरों ने सुरंग में कैसे बिताए 17 दिन; PM मोदी को बताई सारी बात
|पीएम मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए मजदूरों से घंटो बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजदूरों को सबसे पहले बधाई दी कि 17 दिनों के बाद सभी 41 मजदूर सुरक्षित सुंरग से बाहर निकल सके। मजदूरों ने कहा कि हम तकरीबन 18 दिनों तक सुरंग में फंसे रहे लेकिन हम लोगों को कभी घबराहट नहीं हुई।