US: लुक की वजह से एक मुस्लिम फैमिली को पायलट ने फ्लाइट से उतारा
|न्यूयार्क. यूएस में एक मुस्लिम फैमिली को जबरन फ्लाइट से उतारने का मामला सामने आया है। पीड़ित इमान-एमी साद शेबलेय ने एयरलाइंस पर भेदभाव का आरोप लगाया। शेबलेय अपने पति और तीन बच्चों के साथ शिकागो से वॉशिंगटन जा रही थीं। तभी पायलट और एयरहोस्टेज ने उन्हें अपने लगैज के साथ उतरने को। फ्लाइट छोड़ने के लिए सेफ्टी इश्यू का हवाला दिया … – शेबलेय अपने पति और तीन बच्चों के साथ ट्रेवल कर रही थी। – शेबलेय का कहना था- " मैनें हेयर होस्टेज से बच्चों के सेफ्टी बेल्ट के बारे में पूछा था। उस समय हमें कुछ नहीं बताया गया। बाद में अचानक सेफ्टी इश्यू का हवाला देकर फ्लाइट छोड़ने को कहा।" – "शायद वे हमारे लुक के कारण ऐसा बर्ताव कर रहे थे।" – इस घटना की शेबलेय की फैमिली ने दो वीडियो क्लिप भी बनाईं। – मामला सामने आने के बाद काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स ने यूनाईडेट एयरलाइंस को फैमिली की तरफ से एक लेटर भेजा है। और उस फ्लाइट के स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग की है। – वहीं, इसकी ऑफिशियल शिकायत दर्ज की गई है। – सीएआईआर-शिकागो एग्जक्यूटिव डायरेक्टर…