US में मुस्लिमों की एंट्री के विरोधी ट्रम्प को प्रियंका ने दिया करारा जवाब
|न्यूयॉर्क. प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वे यूएस में मुस्लिम माइग्रेंट्स की एंट्री बैन करने के रिपब्लिकन लीडर डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से इत्तेफाक नहीं रखतीं। प्रियंका ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में 'TIME 100 गाला' इवेंट में कहा- आप किसी को जनरलाइज नहीं कर सकते। खास बात यह है कि जब प्रियंका ने यह बात कही, उस वक्त इसी इवेंट में ट्रम्प भी मौजूद थे। प्रियंका ने कहा- आतंकवाद का एक चेहरा नहीं… – बता दें कि प्रियंका टेरेरिज्म के खिलाफ लड़ाई की कहानी पर बेस्ड अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में एक्टिंग कर रही हैं। – वहीं, ट्रम्प यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। – TIME मैगजीन ने प्रियंका को दुनिया के 100 सबसे असरदार लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। प्रियंका के अलावा इस लिस्ट में ऑस्कर विनर लियोनार्डो डी कैपरियो, फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग, सिंगर निकी मिनाज और पॉलिटिशियन डोनाल्ड ट्रम्प भी हैं। – इसी से जुड़े इवेंट में कहा, "मेरा मानना है कि आप किसी पर बैन नहीं लगा सकते।…