US-फर्जी ट्विटर अकाउंट्स से पाक दूतावास को बनाया निशाना

वॉशिंगटन
वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तान के दूतावास को फर्जी ट्विटर अकाउंट्स के जरिए निशाना बनाया गया है। इन ट्वीट्स में आरोप है कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने ओहायो आतंकी हमले को अंजाम देने वाले सोमालियाई शरणार्थी के संबंध में इन दोनों वाणिज्य दूतावासों पर छापा मारा। ऐसी रिपोर्ट है कि सोमालियाई शरणार्थी पाकिस्तान में रहता था।

दोनों ट्विटर अकाउंट विशेषकर ‘@PakEmbassyUN से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी निजी तौर पर देख रही हों। फर्जी ट्वीट में मलीहा ओहायो पुलिस पर आरोप लगाती दिख रही हैं। इसमें कहा गया है कि अब्दुल रजाक अली अर्तन के आतंकी हमले के संबंध में वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर एक दिन पहले छापा मारा गया। अमेरिका आने से पहले अर्तन कथित तौर पर कुछ वर्ष से पाकिस्तान में रह रहा था। इस हफ्ते के शुरू में ओहायो में आतंकी हमले को अंजाम देने वाला अर्तन पुलिस की गोली का शिकार हो गया था। हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे। फर्जी अकाउंट में मलीहा ने आरोप लगाया कि संघीय पुलिस अब न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के लिए पाकिस्तान के स्थायी दूतावास पर छापे मार रही है। फर्जी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट में कहा गया है, ‘यह शर्मनाक है कि बुधवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर ओहायो पुलिस की छापेमारी के बाद एफबीआई ने उनके ट्विटर अकाउंट को भी रोक दिया है।’

इसी अकाउंट से किए गए दूसरे ट्वीट के अनुसार, ‘संघीय पुलिस ने ओहायो राज्य में हमले के संबंध में न्यू यॉर्क स्थित हमारे दूतावास से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।’ मलीहा की तस्वीर वाले एक अन्य ट्वीट के अनुसार, ‘ओहायो राज्य हमले के संबंध में इस छापेमारी के विरोध में हमने दूतावास पर अपना झंडा आधा झुका दिया है।’ बाद में वॉशिंगटन में पाक दूतावास और न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि ये फर्जी अकाउंट हैं और उन्होंने मामले को ट्विटर के समक्ष उठाया है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी दूतावास ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी दूतावास और राजदूत का इन फर्जी ट्विटर अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर निराधार और फर्जी सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। स्थायी दूतावास का सिर्फ एक ट्विटर अकाउंट है जो ‘@PakistanUN_NY’ है।’ इसके अनुसार, ‘इस तरह के सभी अनधिकृत और फर्जी अकाउंट को बंद करने के लिए दूतावास ने ट्विटर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।’

वॉशिंगटन में पाक दूतावास ने भी ट्विटर पर इसी तरह का बयान जारी किया है। दूतावास ने अपने एक ट्वीट में पोस्ट किया, ‘ऐसा बार-बार बताया गया है कि पाक दूतावास से जुड़े कुछ फर्जी ट्विटर अकाउंट से निराधार और अनधिकृत जानकारी तथा तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं।’ मलीहा ने यह बयान ट्वीट किया। ट्विटर पर मलीहा के 138,000 फॉलोअर हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें