US ने भारत समेत 13 देशों को किया था चैलेंज, समुद्री बाउंड्री में चलाया ये ऑपरेशन

वाशिंगटन. यूएस मिलिट्री के 'फ्रीडम ऑफ नेविगेशन' ऑपरेशन मामले में नया खुलासा हुआ। पेंटागन की सोमवार को जारी एक एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल यूएस नेवी ने भारत और चीन समेत 13 देशों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया था। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि इन देशों के खिलाफ उसने कितने ऑपरेशन किए। कौन से देश हैं ये और क्या है फ्रीडम ऑफ नेविगेशन…     – यह ऑपरेशन उसने भारत, चीन, इंडोनेशिया, इरान, लीबिया, मलेशिया, मालद्वीप, ओमान फिलिपींस और वियतनाम के खिलाफ चलाए थे। – लेकिन, दो पेज की इस रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं है कि किसे देश के खिलाफ कितने ऑपरेशन चलाए गए। – इसका जिक्र जरूर है कि इन 13 देशों में से ताइवान, निकारगुआ और अर्जेंटीना के खिलाफ एक ऑपरेशन हुआ था।  – बता दें कि 2014 में यूएस मिलिट्री ने ऐसे 19 ऑपरेशन किए थे।   क्या है 'फ्रीडम ऑफ नेविगेशन' ऑपरेशन?   – इस ऑपरेशन के तहत यूएस नेवी अपने शिप और मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट को समुद्री सीमा के उस इलाके में भेजता है, जहां दूसरे देशों को एंट्री नहीं दी जाती या उन्हें रोका जाता है। –  ऐसे ऑपरेशन का मकसद है कि…

bhaskar