US जर्नलिस्ट का दावा- मारे जाने से पहले 4 साल तक PAK के कब्जे में था लादेन
|वाॅशिंगटन. पुलित्जर अवॉर्ड विनर अमेरिकन जर्नलिस्ट सैमूर हर्श ने दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान और अमेरिका की डील की वजह से मारा गया था। उन्होंने कहा कि लादेन मौत के चार साल पहले तक पाकिस्तान के कब्जे में था। हर्श ने कहा कि अगर अमेरिकी अफसरों को उनके दावों पर एतराज है तो वे उनकी बात को गलत साबित करके दिखाएं। सैमूर की नई किताब में बेहद अहम प्वाइंट्स…. – हर्श की नई बुक इसी हफ्ते पब्लिश होने जा रही है। किताब का टाइटिल ‘द किलिंग ऑफ ओसामा बिन लादेन’ है। – हर्श ने एक पाकिस्तानी अखबार को दिए इंटरव्यू में लादेन के बारे में कुछ अहम प्वाइंट्स बताए हैं। – हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब हर्श ने लादेन को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डील का दावा किया है। सऊदी अरब जानता था हकीकत – हर्श ने कहा, “पाकिस्तान ने 2006 में लादेन को हिंदुकुश की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया था। उसे एेबटाबाद में आलीशान कोठी में रखा गया।” – जर्नलिस्ट ने कहा- सऊदी अरब ने लादेन को पाकिस्तान की कस्टडी में रखे जाने में पूरी मदद की। दरअसल, सऊदी अरब ये नहीं…