US इलेक्शन: एस्ट्रोनॉट ने धरती से 400 km दूर स्पेस स्टेशन से डाला पहला वोट
|वॉशिंगटन. यूएस स्पेस एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट शेन किम्ब्रॉ प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में वोट डालने वाले पहले शख्स बन गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपना वोट कास्ट किया। शेन 19 अक्टूबर को कजाखिस्तान के बैकानूर से रूसी सोयूज रॉकेट से स्पेस के लिए रवाना हुए थे। वे चार महीने स्पेस में रहेंगे। एस्ट्रोनॉट्स को है वोट देने का हक… – 1997 के टैक्सास लॉ के मुताबिक, एस्ट्रोनॉट्स भी यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में वोट दे सकते हैं। – बता दें कि नासा के ज्यादातर एस्ट्रोनॉट्स ह्यूस्टन इलाके में रहते हैं। – 1997 में स्पेस से वोट करने वाले पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट डेविड वोल्फ थे। उन्होंने रूसी स्पेस स्टेशन मीर से वोट डाला था। हालांकि वोल्फ ने अपना वोट लोकल इलेक्शन के लिए दिया था। – प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में वोट करने वाले पहले एस्ट्रोनॉट लेरॉय शियाओ थे। उन्होंने 2004 के इलेक्शन में अपना वोट कास्ट किया। क्या कहा नासा ने? – नासा ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'अभी हमारे जो एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में हैं, उनमें से शेन पहले हैं जिन्होंने…