US प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में TWITTER वॉर: ट्रम्प से बोलीं हिलेरी-डिलीट योर अकाउंट
|वॉशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में हिलेरी क्लिंटन का नाम तय होने के बाद डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन्स की बीच कैम्पेन और तल्ख हो गया है। हिलेरी ने रिपब्लिकन्स के डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर लिखा- "डिलीट योर अकाउंट" (अपना अकाउंट हटाओ)। हालांकि, हिलेरी के इस ट्वीट के कुछ लोग मजाकिया तो कुछ बेहूदा भी बता रहे हैं। इस बीच, बराक ओबामा ने एक वीडियो जारी कर हिलेरी को सपोर्ट करने की बात कही है। ओबामा ने कहा- "मैं उनके साथ हूं।" अमेरिका में 8 नवंबर को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन है। हिलेरी के स्टाफर का बताया जा रहा ये काम… – हिलेरी के एक असिस्टेंट की मानें तो ट्विटर पर ट्रम्प से डिलीट वाली बात लिखना उनके किसी यंग स्टाफर का काम हो सकता है। – रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रींस प्राइबस ने इस पर ट्वीट किया- "@HillaryClinton, अगर कोई डिलीट बटन का इस्तेमाल जानता है तो वो आप ही हैं।" – इससे पहले ट्रम्प ने ट्वीट किया था- "मैं चाहता हूं कि ओबामा को चार साल और मिलें। लेकिन कोई ऐसा कर नहीं सकता।" – दरअसल, ट्रम्प ने हिलेरी के लिए ओबामा द्वारा कैम्पेन करने पर सवाल उठाए…