Urmila Matondkar कल थामेंगी शिवसेना का ‘हाथ’, पांच महीने में छोड़ दिया था कांग्रेस का साथ
|सिर्फ पांच महीने के अंदर राजनीति से किनारा करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर अब एक बार फिर राजनीति की गलियों में उतरने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि उर्मिला मांतोड़कर कल यानी 1 दिसंबर को शिवसेना का हाथ थामने वाली हैं।