UP: प्रेतबाधा से मुक्ति के नाम पर महिला जिंदा जलाई गई

बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दुबहर क्षेत्र में एक तांत्रिक ने प्रेतबाधा से मुक्ति के नाम पर एक महिला को जिंदा जला दिया। महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बिहार के बक्सर जिलांतर्गत सेमरी थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी जीतन पासवान की पत्नी माया देवी (36) कथित रूप से प्रेतबाधा के चक्कर में फंस गई थी।

प्रेत से मुक्ति दिलाने के लिए जीतन ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के घोड़हरा निवासी एक तांत्रिक से बात की। प्रेत को भगाने की फीस 50 हजार रुपए तय हुई। जीतन ने तांत्रिक को 40 हजार रुपये एडवांस दे दिए। वह पत्नी को प्रेतबाधा से मुक्ति दिलाने के लिए घोड़हरा में ही डेरा जमाया था। उसके साथ बेटा सुबोध भी था।

तांत्रिक ने रविवार को गांव के बाहर अपने डेरे पर माया को बुलाया और तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पूजा का सामान लेने के लिए तांत्रिक ने जीतन को बाजार भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, तांत्रिक महिला के सिर पर कपूर जलाकर टोटका कर रहा था। इसी बीच उसके बदन में आग लग गई और महिला तड़प-तड़प कर जलने लगी। उसकी हालत देख तांत्रिक भी घबराया। वह वहां से भाग निकला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times