UP: दूल्हा था नशे में धुत, दुल्हन ने लौटा दी बारात

कानपुर

शराब सेहत के लिए बुरा है, यह तो आप सभी ने कई बार सुना होगा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जो हुआ, उसके बाद आपको यकीन हो जाएगा कि शराब शादी के लिए भी काफी बुरा है। कानपुर जिले के सिघौल गांव में शादी करने के लिए बारात लेकर जब दूल्हा लड़की वालों के यहां पहुंचा, तो वहां शराब के नशे में चूर उसके पैर जमीन पर सीधे नहीं पड़ रहे थे।

शादी की खुशी में दूल्हे ने जमकर शराब पी थी। इस बात की खबर जब दुल्हन को मिली, तो उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। सबने दुल्हन को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार थककर बारात को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ गया।

पुलिस ने इस पूरे वाकये की जानकारी देते हुए बताया कि शादी की नियत तारीख पर जब बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची, तो लड़की वालों ने बारात का स्वागत किया। दूल्हा जब मंच पर जयमाल की रस्म के लिए पहुंचा तो उसके पैर डगमगाने लगे। शराब के नशे में दूल्हे को खुद को संभालने के लिए बहुत कोशिश करनी पड़ रही थी। उसकी हालत देखकर लोगों को पता चल गया कि दूल्हे ने शराब पी है।

दुल्हन को भी इस बात की खबर लगी और उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। दुल्हन के इनकार के बाद बारात ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस बात की सूचना पुलिस को भी मिली। दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को राजी करने की काफी कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपना फैसला बदलने के लिए किसी भी तरह राजी नहीं हुई।

आखिरकार दोनों पक्षों को आपस में समझौता करना पड़ा। एक-दूसरे को लेन-देन में दिया गया सामान और तोहफे लौटा दिए गए। दोनों पक्षों ने पुलिस के आगे स्वीकार किया कि उन्होंने आपसी रजामंदी से यह फैसला किया है। दुल्हन का यह अनोखा फैसला इस पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे शादी का पूरा मौसम बाकी है और उम्मीद है कि बाकी दूल्हों को इस घटना से सबक मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार