UP चुनावों के मद्देनजर राहुल मिले ऑटोवालों से
|राहुल गांधी से मिलने पहुंचे ऑटो और टैक्सी वालों में कई लोग ऐसे थे, जो यूपी के लोकल बॉडीज के चुनाव लड़ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आगामी चुनाव में प्रचार के मद्देनजर ऑटो व टैक्सी का इस्तेमाल कुछ उसी तर्ज करने का मूड बना रही है, जैसे दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने किया था।
चुनाव प्रचार में ऑटो टैक्सी वालों की भूमिका से जुड़ी संभावनाओं को कांग्रेस, खासकर कांग्रेस की ओर से वहां चुनाव की रणनीति संभाल रहे प्रशांत किशोर की टीम पिछले कई दिनों से खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे ऑटो टैक्सी वालों के डेलिगेशन में तकरीबन 40 लोग शामिल थे। इस मुलाकात में पुल ऑटो टैक्सी असोसिएशन और उसके अध्यक्ष जीतेंद्र बघेल की सक्रिया भूमिका बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में जहां राहुल गांधी ने तमाम ऑटो टैक्सी वालों से मुलाकात कर उनके बारे में , उनकी पृष्ठभूमि व परिवार वालों के बारे में, उनके हालचाल के बारे में पूछा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने जानना चाहा कि वे लोग कांग्रेस के बारे में क्या सोचते हैं, कांग्रेस से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं और आने वाने चुनाव में वह कांग्रेस का मजबूत बनाने के लिए किस तरह से अपना योगदान दे सकते हैं।
जहां एक ओर पार्टी इसे राज्स में प्रचार से जोड़ कर देख रही है, वहीं दूसरी ओर इस कवायद को लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा विभिन्न तबके के लोगों की गई मुलाकात की तर्ज पर भी देखा जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।