UN में फिर पाक ने गाया कश्मीर राग, चयनात्मक रवैये पर उठाए सवाल
|पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाकर अप्रत्यक्ष तरीके से भारत को घेरने की कोशिश की। पाकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को विशेषकर लंबे समय से जारी विवादों जैसे कि जम्मू कश्मीर और फिलिस्तीन के संबंध में अपने प्रस्तावों को लागू करने में निश्चित रूप से चयनात्मक रवैया खत्म करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने पिछले हफ्ते ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थन’ विषय पर आयोजित सुरक्षा परिषद की चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। मलीहा ने कहा, ‘परिषद को अपनी कार्रवाइयों में और अधिक दृढ़ता और पक्षपात रहित होने की आवश्यकता है। प्रस्तावों एवं फैसलों विशेषकर लंबे समय से चल रहे विवादों जैसे कि जम्मू कश्मीर एवं फिलिस्तीन के मामले में इन्हें लागू करने में चयनात्मक रवैया निश्चित तौर पर खत्म किया जाना चाहिए। आखिरकार न्याय के बगैर शांति नहीं मिल सकती।’
मलीहा एवं पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल लगातार संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाते रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के प्रतिनिधि मसूद अनवर ने भी कमिटी ऑन इनफॉर्मेशन के सत्र को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर में कश्मीरी जनता के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को उठाया था। हालांकि भारत ने कश्मीर के संदर्भ में अनवर के संदर्भ को दृढ़ता से खारिज किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें