UK में 160 Kmph की स्पीड से टकराया डोरिस तूफान, 1 की मौत: देखें PHOTOS
|लंदन. ब्रिटेन में डोरिस तूफान ने भारी तबाही मचाई है। 160 किमी/घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलीं। भारी बर्फबारी हो रही है। उड़कर आया कचरे का डिब्बा सिर पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक कार पर पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग दंपती जख्मी हो गया। वेदर डिपार्टमेंट ने इस जानलेवा तूफान को ‘वेदर बम’ नाम दिया है। पूरे यूके में करीब 1 लाख लोगों पर इसका असर पड़ा है। पिछले चार माह में यह चौथा तूफान… – पिछले चार माह में यह चौथा तूफान है। इनमें यह सबसे ताकतवर है। – वेदर एजेंसियों के मुताबिक, 2018 तक ब्रिटेन से करीब 23 तूफान टकराएंगे। – स्कॉटलैंड, आयरलैंड, वेल्स में भारी हिमपात और तेज हवाएं चल रही हैं। – इन इलाकों में पारा शून्य से 10 डिग्री नीचे चला गया है। क्या होता है बेदर बम – कम दबाव के क्षेत्र में चक्रवाती प्रवाह बनने के बाद तूफान बर्फबारी लाता है। इस बदलाव को ही ‘वेदर बम’ कहा जाता है। फ्लाइट सर्विसेस पर असर – डोरिस तूफान का फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। हीथ्रो ने अपनी वेबसाइट्स पर 77 फ्लाइट्स कैंसिल करने की जानकारी डाली। वहीं,…