UK: बच्चे को जन्म देने वाला पहला ‘पिता’ बनेगा यह शख्स

लंदन
ब्रिटेन में महिला से पुरुष बनने की प्रक्रिया से गुजर रहा एक शख्स बच्चे को जन्म देने वाला है। यह शख्स महिला से पुरुष तो बनना चाहता था, पर उसकी इच्छा एक बच्चे को जन्म देने की भी थी। फेसबुक पर मिले एक स्पर्म डोनर की मदद से उसकी यह तमन्ना बहुत जल्द पूरी होने वाली है। चूंकि उसे कानूनी तौर पर एक पुरुष का दर्जा मिल चुका है, इसलिए उसे बच्चे को जन्म देने वाला पहला ‘पिता’ कहा जा रहा है।

हेडेन क्रॉस ने 20 साल पहले लड़की के रूप में जन्म लिया। मर्द बनने की इच्छा के चलते वह फिलहाल मेल हॉर्मोन्स ट्रीटमेंट ले रहे थे और उनका फुल जेंडर ट्रांसमिशन प्रोसेस भी चल रहा था। लेकिन उनकी हमेशा से इच्छा थी कि उनका एक बच्चा भी हो। जब उन्होंने यूके की नैशनल हेल्थ सर्विस से अपने अंडे फ्रीज कर भविष्य के लिए रखने के बारे में पूछा तो साफ इनकार कर दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पूरा प्रोसेस महंगा है।

हेडेन ने निराश होकर ट्रांजिशन प्रोसेस को जारी रखा लेकिन बच्चे को जन्म देने की इच्छा नहीं मरी। इसी बीच फेसबुक की मदद से उनको स्पर्म डोनर मिला। फिर उन्होंने जेंडर ट्रांजिशन को होल्ड पर रखकर पहले बच्चे को जन्म देने की ठानी और फिलहाल उनके पेट में चार महीने का बच्चा पल रहा है।

बता दें कि पूरी तरह लिंग परिवर्तन के बाद हेडेन के ब्रेस्ट और ओवरी नहीं रह जाएंगे। इस वजह से बच्चे को स्तनपान आदि कराना मुमकिन नहीं हो सकेगा। यही वजह है कि उन्होंने प्रोसेस को होल्ड पर रखकर बच्चे को जन्म देने को प्राथमिकता दी। हेडेन यूके के पहले ऐसे पिता होंगे जो कि किसी बच्चे को जन्म देंगे। यूके में फुल जेंडर ट्रांजिशन में तकरीबन 29 हजार पाउंड का खर्च आता है।

यहां जानिए क्या होता है लिंग परिवर्तन में :
लिंग परिवर्तन के दौरान तकरीबन 6 ऑपरेशन होते हैं। यूके में इसपर तकरीबन 29 हजार पाउंड का खर्च आता है। सर्जरी करा लेने के बावजूद ट्रांसजेंडर्स को जीनवभर काफी सावधानी बरतनी होती है। हार्मोन सप्लेमेंट्स लेने पड़ते हैं ताकि शरीर में होने वाले बदलावों को बरकरार रखा जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें