UK प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक से मिलीं मनीषा कोइराला:कहा- यहां ज्यादातर लोगों ने हीरामंडी देखी है, ये मेरे लिए गर्व की बात
|इन दिनों संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आकर सुर्खियों में बनी हुईं मनीषा कोइराला ने हाल ही में UK प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक से मुलाकात की है। मनीषा को लंदन की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में UK- नेपाल के दोस्ताना रिश्तों के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे न्योता मिला था। ऋषि सुनक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मनीषा ने कहा है कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि सुनक से हुई मुलाकात की कुछ झलकियां दिखाई हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, यूनाइटेड किंगडम-नेपाल के रिश्ते और हमारी दोस्ती के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के उपलक्ष्य में 10 डाउनिंग स्ट्रीट से न्योता मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक से नेपाल के बारे में सुनना काफी खुशी की बात है। मैंने लिबर्टी लेते हुए पीएम ऋषि सुनक और उनके परिवार को एवरेस्ट बेस कैंप में ट्रेकिंग करने का न्योता दिया है। क्या आप यकीन करेंगे कि यहां आए ज्यादातर लोगों ने हीरामंडी देखी और उन्हें वो बेहद पसंद आई। मैं थ्रिल्ड हूं। देखिए मुलाकात की कुछ तस्वीरें- ट्रेडिशन अवतार में दिखीं मनीषा कोइराला UK पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात के दौरान मनीषा कोइराला का ट्रेडिशनल अवतार दिखा है। उन्होंने हाईनेक ब्लैक प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहनी थी। नीट बन के साथ उन्होंने लुई वित्तों का ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था। बताते चलें कि मनीषा कोइराला 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सीरीज हीरामंडी में मल्लिकाजान के रोल में नजर आई हैं। सीरीज में उन्हें काफी पसंद किया गया है। ये दूसरी बार है, जब मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने 1996 की फिल्म खामोशी में उनके साथ काम किया था। फिल्मों की बात करें तो मनीषा कोइराला की आखिरी थिएट्रिकल फिल्म शहजादा थी। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनीषा ने कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया था।