UCC पर भाजपा को मिला RSS का साथ, इंद्रेश कुमार बोले- लागू होना समय की आवश्यकता
|BJP got RSS support इंद्रेश कुमार ने कहा कि जब एक देश एक संविधान और एक न्याय व्यवस्था है तो नागरिक संहिता भी एक होनी चाहिए। इससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय व सम्मान की गारंटी मिलेगी। इंद्रेश कुमार राजघाट के गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के टैगोर हाल में एमआरएम की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।