Trademark Infringement: अदालत के आदेश के बावजूद पतंजलि ने बेचा ये प्रोडक्ट, बॉम्बे HC ने ठोका 50 लाख का जुर्माना
|बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड के भ्रामक ऐड के मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने 50 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया है। दरअसल पिछले साल अगस्त को अदालत ने पतंजलि को अपने कपूर प्रोडक्ट को बेचने पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हालांकि कोर्ट को अब जानकारी मिली है कि पतंजलि ने हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है।