Top 10 Highest Opening Weekend: ‘चैंपियन’ बनने से चूके कार्तिक आर्यन, यामी गौतम भी ‘चंदू’ से निकलीं आगे
|कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) आखिरकार रिलीज हो गई है। पूरी फिल्म कार्तिक के कंधों पर टिकी हुई है क्योंकि ये सोलो एक्टर फिल्म है। चंदू चैंपियन ने ओपनिंग वीकेंड पर ठीक- ठाक बिजनेस किया लेकिन फिर भी बिजनेस के मामले ये कई फिल्मों से पीछे रह गई है। यहां तक कि ओपनिंग वीकेंड के मामले में आर्टिकल 370 भी आगे निकल गई है।