Tirupati Stampede: ‘कोई व्यवस्था नहीं, काउंटर खुलते ही लोग दौड़ पड़े’, चश्मदीदों ने बताई तिरुपति हादसे की कहानी
|तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट खरीदने के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया है। एक महिला ने बताया कि उसके परिवार के 6 लोग घायल हो गए हैं। उसने कहा कि काउंटर खुलते ही टिकट के लिए पुरुष श्रद्धालु दौड़ पड़े जिसके कारण कई महिलाएं जख्मी हो गईं।