Throwback Thursday: बिग बी ने रचा था शोले के ‘गब्बर’ के खिलाफ षडयंत्र? इस कारण टूटा था सालों पुराना ‘याराना’

Throwback Thursday बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती हैं। इन सितारों की लिस्ट में कभी एक नाम शोले के को-स्टार्स अमिताभ बच्चन और अमजद खान का भी था। सिनेमा में उनका याराना बहुत लोकप्रिय था। हालांकि उनकी दोस्ती में दरार तब आई जब अमजद खान ने बिग बी पर उनके खिलाफ षडयंत्र करके उन्हें फिल्म से निकलवाने का आरोप लगाया।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood