The Kerala Story: 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली अकेली फीमेल सेंट्रिक मूवी, दिग्गज फिल्मों के बीच बनायी जगह
|The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर जनवरी से लेकर मई के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। पठान के बाद सेल्फी और शहजादा के साथ भोला जैसी कई फिल्में आईं लेकिन इन सबको पछाड़ते हुए महिला प्रधान फिल्म द केरल स्टोरी ने बाजी मार ली।