The Goat Life Worldwide Collection: ‘द गोट लाइफ’ ने दी ‘क्रू’ को दिखाया आईना, दुनियाभर में छुआ ये जादुई आंकड़ा
|दक्षिण राज्य से आई फिल्म आदु जीवितम द गोट लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म एक मजदूर की कहानी को दिखाती है। इसकी स्टोरी को सिर्फ डोमेस्टिक फ्रंट पर ही नहीं ग्लोबल लेवल पर भी पसंद किया जा रहा है। एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।