Test Review: जुनून और रिश्ते का ‘टेस्ट’ लेती आर माधवन-नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म, पढ़ें रिव्यू
|Test Movie Review तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। आर माधवन नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे अभिनेता फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से यह चर्चा में है। क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट आपको देखनी चाहिए या नहीं पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।