Tenet Box Office Collection: हॉलीवुड की चर्चित फ़िल्म ‘टेनेट’ ने ओपनिंग वीकेंड में किया धमाल, कर ली इतनी कमाई
|Tenet में जॉन डेविड वॉशिंग्टन और रॉबर्ट पैटिंसन ने मुख्य भूमिका निभायी है। भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया इस फ़िल्म में बेहद ख़ास भूमिका में हैं। डिम्पल का यह डेब्यू है। अक्षय कुमार ने फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ट्विटर पर डिम्पल के लिए संदेश लिखा था।