TBMAUJ Screening: रकुल प्रीत सिंह से ईशान खट्टर तक, शाहिद कपूर की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये स्टार्स
|Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Screening शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आज यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। ऐसे में इसकी रिलीज से पहले सितारों के लिए खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर रकुल प्रीत सिंह नुपुर सेनन ईशान खट्टर समेत कई सेलेब्स नजर आए।