Tanvi The Great Review: ग्रेट बनते-बनते रह गई अनुपम खेर की फिल्म, भांजी की लाइफ से इंस्पायर है कहानी

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट दिखाने के बाद अब अनुपम खेर की ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। उन्होंने इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ मूवी को डायरेक्टर भी किया है। कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की की है जो उनकी भांजी की जिंदगी से इंस्पायर है। रियल लाइफ से प्रेरित इस कहानी को अनुपम खेर दुनिया तक पहुंचाने में सफल रहे या नहीं पढ़ें रिव्यू

Jagran Hindi News – entertainment:reviews