T20 WC 2022 में भारत के डेथ बालिंग अटैक में बुमराह का साथ कौन गेंदबाज निभा सकता है जहीर खान ने बताया नाम
|जहीर खान ने कहा कि बुमराह एक तरफ से बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने के लिए रोक देंगे तो वहीं इस मौके का फायदा उठाते हुए हर्षल अपने वैरिएशंस का सही इस्तेमाल करते हुए विकेट ले सकेंगे। मुझे लगता है ये जोड़ी डेथ ओवर्स में एक दूसरे के पूरक रहेंगे।