Sympathy For The Devil Review: रात का अंधेरा, सुनसान सड़क और दो किरदारों ने बांधा कहानी का सस्पेंस

Sympathy For The Devil Review रोड थ्रिलर फिल्मों की खास बात इनकी कहानी की अवधि होती है जो कुछ घंटों की रहती है। इसी वजह से रोमांच का मात्रा जबरदस्त होती है। अगर बढ़िया कहानी को बेहतरीन कलाकारों का साथ मिल जाए तो नतीजा अच्छा रहता है और एक तेज रफ्तार फिल्म देखने को मिलती है। सिम्पैथी फॉर द डेविल कसी हुई थ्रिलर है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews