Superboys of Malegaon Review: आउटसाइडर के एहसास को दर्शाती फिल्म,आम ब्वॉयज के सुपर बनने की कहानी
|फिल्म इंडस्ट्री में कुछ कर बड़ा करने का सपना लेकर लाखों लोग मायानगरी मुंबई में आते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। ऐसी ही एक फिल्म लेकर हाजिर हुई हैं निर्देशक रीमा कागती जो आम लोगों के सपनों के बारे में बताती है। इस फिल्म में एक्टर्स ने ये भी बताया है कि जिनका कोई गुरु नहीं होता वह इंडस्ट्री में कैसा महसूस करते हैं।