Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल सुरक्षित, घरवालों से हो गया संपर्क; दिल्ली से लौट रहे घर
|लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल से संपर्क हो गया है और वह सुरक्षित हैं और अब अपने घर लौट रहे हैं। सुनील पाल की पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नोट रिचेबल गया। घंटों इंतजार के बाद सुनील की वाइफ बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ घंटों के बाद पुलिस और घरवालों से उनका संपर्क हो गया है।