Suchitra krishnamoorthi ने Preity Zinta को ठहराया था तलाक का जिम्मेदार, बोलीं- मैं माफ नहीं कर सकती
|Suchitra krishnamoorthi सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra krishnamoorthi) सालों बाद एक बार सुर्खियों में आई हैं। शेखर से 15 साल पहले अलग होने के बाद भी उन्होंने प्रीति को माफ नहीं किया है। जब सुचित्रा ने प्रीति पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था जब प्रीति ने कहा था “मैं नंबर वन एक्ट्रेस हूं और आप तो काम तक नहीं करती हैं आप एक होममेकर हैं।