Stree 2 Box Office: रुकने को तैयार नहीं ये ‘स्त्री’, मंगलवार को जमकर छापे नोट, अब इस आंकड़े पर टिकी नजर
|स्त्री 2 बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो चुकी है। इस साल कल्कि फिल्म के अलावा अगर किसी मूवी ने जमकर नोट छापे हैं तो वह स्त्री 2 है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के खूबसूरत अभिनय से सजी ये फिल्म गिरती कमाई में भी धाक जमाए हुई है। स्त्री 2 ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया ये जानने के लिए पढ़िये ये रिपोर्ट।