SRK की हर कार की प्लेट पर ‘555’, इन स्टार्स को भी हैं Same नंबर का क्रेज

मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स लग्जरी कारों और बाइक्स के साथ-साथ इनके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर चुनते वक्त भी अपनी पसंद का पूरा ख्याल रखते हैं। उनकी कोशिश हमेशा यह होती है कि उनकी सभी कारों में उनका पसंदीदा नंबर हो। मसलन, शाहरुख खान की करीब हर कार का नंबर 555 होता है। कहा यहां तक जाता है की कार के साथ-साथ एसआरके मोबाइल नंबर में भी 555 को शामिल देखा जा सकता है। आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसे ही कुछ और बॉलीवुड स्टार्स के बारे में…

bhaskar