Srikanth Box Office Day 17: ‘श्रीकांत’ के लिए सिर दर्द बने ‘भैया जी’, आते ही खा गए वीकेंड का इतना बिजनेस

Rajkumar Rao की फिल्म श्रीकांत भले ही वर्किंग डेज पर कछुए की चाल से आगे बढ़ रही हो लेकिन वीकेंड पर फिल्म का कारोबार जबरदस्त हो रहा था। हालांकि अब भैया जी मनोज बाजपेयी की फिल्म श्रीकांत पर ग्रहण लगाने आ गयी है। भैया जी के सिनेमाघरों में आते ही Srikanth का रविवार को भी बिजनेस बुरी तरह से गिर गया और फिल्म ने आधी कमाई की।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office